चाइना संक्रमण को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अलर्ट, पढ़ लें Public Health Administration का ये रिपेार्ट: लोक स्वास्थ्य संचनालाय छत्तीसगढ़ ने पूरे राज्य में चाइना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस वायरस के लक्षण को लेकर पूरी सजीदगी दिखाई जा रही है। अस्पतालों को सजगता दिखाने को कहा है…
यहां पढ़ें Public Health Administration का ये रिपेार्ट
HMPV Guidelines (08.01.2025) 01-08-2025 16-27-39
वयस्कों में लक्षण?
आमतौर पर हल्के, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होते हैं
खांसी
नाक बंद होना
हल्का बुखार
अधिकांश वयस्क बिना किसी जटिलता के ठीक हो जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में लक्षण अधिक गंभीर हो सकते हैं.
शिशुओं और छोटे बच्चों में लक्षण?
बुखार
नाक बंद होना
नाक बहना
खांसी
गंभीर मामलों में ये शामिल हो सकते हैं:
घरघराहट
सांस लेने में कठिनाई
तेजी से सांस लेना
छाती का चलना
गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया में बदल सकता है, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है.
वायरस से बचने के लिए ये करें
विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में न आएं. सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं, ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढंके, अपने हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करते रहें, यदि बीमार है तो घर पर रहे, ज्यादा पानी पीएं एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें.
ये काम न करें
सर्दी, खांसी व बुखार होने पर अथवा सामान्य स्थिति में भी टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें. बार-बार आंख नाक व मुंह को न छूएं. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा डाक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें. गौरतलब है कि एचएमपी वायरस खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स , संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने अथवा नजदीकी संपर्क में आने , दूषित सतह पर हाथ लगाने के बाद मुंह,
नाक या आंखों को छूने से फैलता है. सर्दी, खांसी , बुखार तथा सर्दियों में सांस लेने में परेशानी इसके सामान्य लक्षण हैं। कुछ गंभीर केसेस में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इस बीमारी के लक्षण हैं. देश के कुछ राज्यों में इसके मरीज मिलने की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी तैयारी में जुट गया है. विशेषज्ञों के अनुसार यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है जो आम तौर पर सर्दी के दिनों में दिखाई पड़ता है.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/