महासमुंद। महासमुंद से गजब की खबर सामने आई है। यहां जनपद अध्यक्ष की कुर्सी को उठा कर दुकानदार ले गया है। आज हुए इस दिलचस्प घटना के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की बात सामने आ रही है।
अब जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू कार्यालय के जमीन पर बैठकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, ढाई साल पहले जनपद अध्यक्ष कार्यालय के लिए एक दुकान से अध्यक्ष कुर्सी समेत जनपद सदस्यों के लिए कुर्सी का खरीदा गया था। जिसका भुगतान अब तक नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, दुकानदार द्वारा बार-बार भुगतान को लेकर के अध्यक्ष को सूचना दिया गया था, लेकिन बार-बार चक्कर कटवाने के कारण दुकानदार परेशान हो गया। जिसके कारण आज मंगलवार सुबह पिकअप में सभी कुर्सी को डालकर लेकर चले गए, इसके बाद से कार्यालय पूरी तरह कुर्सी विहीन हो गया है।
इस संबंध में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने बताया कि कार्यकाल के दौरान जितने भी CEO यहां आए, सभी भुगतान करने को कहा। लेकिन भुगतान नहीं हुआ। वही इस बारे में जनपद सदस्य दिग्विजय साहू ने बताया कि सरासर लापरवाही जनपद पंचायत के CEO और बाबू की है।