April 2024: जल्द ही अप्रैल माह प्रारंभ होने वाली है. साल का चौथा महीना और हिंदू पंचांग के अनुसार अप्रैल 2024 को साल का पहला हिंदू महीना माना जाता है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. बता दें कि चैत्र का महीना लग चुका है. और अप्रैल माह की शुरुआत होने वाली है. इस माह में कई शुभ और बड़े त्योहार जैसे चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, हिंदू नववर्ष, चैत्र अमावस्या आदि जैसे कई बड़े पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. वहीं, इसी माह में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसे में जानते हैं अप्रैल में पड़मे वाले व्रत और त्योहार के बारे में.
अप्रैल 2024 व्रत और त्योहार सूची
01 अप्रैल 2024, सोमवार: शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
02 अप्रैल 2024, मंगलवार: शीतला अष्टमी
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार: पापमोचिनी एकादशी
06 अप्रैल 2024, शनिवार: शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, रविवार: मासिक शिवरात्रि
08 अप्रैल 2024, सोमवार: सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
09 अप्रैल 2024, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2024 प्रारंभ, गुड़ी पड़वा
11 अप्रैल 2024, गुरुवार: मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार: लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
13 अप्रैल 2024, शनिवार: मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष, बैसाखी
14 अप्रैल 2024, रविवार: यमुना छठ
16 अप्रैल 2024, मंगलवार: मासिक दुर्गाष्टमी
17 अप्रैल 2024, बुधवार: रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार: कामदा एकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवार: वामन द्वादशी
21 अप्रैल 2024, रविवार: प्रदोष व्रत
23 अप्रैल 2024, मंगलवार: हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
24 अप्रैल 2024, बुधवार: वैशाख मास प्रारंभ
27 अप्रैल 2024, शनिवार: विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
इस दिन लगेगा ग्रहण 2024
April 2024 बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है. बता दें कि इस चैत्र अमावस्या है और इसके अगले ही दिन यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. चैत्र अमावस्या को लगने वाला ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. लेकिन फिर कई लोगों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
Aaj Ka Panchang: 26 मार्च 2024: जानें मुहूर्त और शुभ समय
https://www.facebook.com/webmorcha