महासमुंद रेलवे स्टेशन में लूट की कोशिश, यात्री ने चैन पुलिंग कर बचाया बैग, आरोपी फरार

महासमुंद

महासमुंद। यहां आज रेलवे स्टेशन में एक चोर ने एक यात्री का पूरा बैग चोरी करते हुए एक्सप्रेस से नीचे उतार लिया। महासमुंद रेलवे आरपीएफ के अनुसार पुरी अजमेर ट्रेन से ओडिशा का युवक गुजरात जाने ट्रेन पर सवार था। महासमुंद स्टेशन में पानी लेने उतरा तब उसका बैग कोई ले जा रहा था। ट्रेन पर चढ़ा तो पता लगा कि बैग लेकर कोई भाग रहा है, इसी बीच ट्रेन चल पड़ी, उसने चैन पुलिंग किया। और दौड़कर लड़के के पीछे भागा, लड़के ने बैग छोड़ दिया और भाग निकला। अब ओडिशा के युवक पर चैन पुलिंग करने और चोरी मामले को लेकर रेलवे पुलिस जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चैन पुलिंग के बाद ट्रेन रेलवे क्रासिंग के पास जाकर रुकी। यहीं से बैग काले रंग की टी शर्ट पहना युवक इसे लेकर भाग रहा था। रेलवे पुलिस स्टेशन में लगे सभी सीसीटीवी की तस्दीक कर ऐसे व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।

युवक को मिला अपना बैग

बताया जा रहा है एक्सप्रेस के चैन पुलिंग के बाद यहां मौजूद रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई, इधर, एक्सप्रेस के रूकने के बाद बैग लेकर भाग रहे चोर डर गया और बैग को बीच रास्ते ही छोड़कर भाग निकला, तब तक रेलवे पुलिस एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करने वाले युवक तक पहुंच गया। तब युवक ने चैन पुलिग करना स्वीकारते हुए वजह बताई, इसके बाद पुलिस ने बैग को जब्त करते हुए युवक से पूछताछ कर रही है।

अब सीधे रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए indigo तैयार, किराया होगा इतना

ज़िंदगीनामा में पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार डॉ नीरज गजेंद्र का लिखा- विफलता को अवसर में बदलने की कला ही है जीवन का सार

ये भी पढ़ें...

Edit Template