बागबाहरा ASI ने जहर खाकर की आत्महत्या

बागबाहरा

महासमुंद। बागबाहरा थाना में पदस्थ ASI ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को उनकी लाश बागबाहरा के महावीर कॉप्लेक्स स्थित किराए के भवन मिली है। जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दशरथी साहू (60) है। बागबाहरा थाने में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है थाने में डयूटी के बाद अपने किराए के मकान में पहुंचा जहां पर जहर खुरानी कर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है ASI दशरथी साहू अकेले रहते थे, उनकी मौत को परिजन हार्टअटेक से होना बता रहे थे, जबकि बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार जहर खाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

6 माह पहले हुआ था प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक दशरथी साहू महासमुंद जिले के अलग-अलग थाने में आरक्षक के पद पर रहते हुए उन्होंने मुंशी के तौर पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है। फिर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन हुए थे। उनका रिटायरमेंट में 2 साल का समय बचा था।

समय पर ड्यूटी नहीं आते थे

महासमुंद पुलिस के अनुसार, वे बीमार रहते थे, समय पर ड्यूटी नहीं आते थे। पिछले 6 माह से लगातार छुट्टी पर रहने लगे थे, SHO ने उन्हें इसके लिए समझाइश भी दी थी। उसके 10 घंटे बाद यह घटना होना बताया जा रहा है।

जहां हुआ आतंकी हमला, वह जगह है धरती का स्वर्ग, देखें तस्वीर

ये भी पढ़ें...

Edit Template