बागबाहरा। यहां गांव में अवैध शराब बेचने और बनाने मना करना ग्रामीण को महंगा पड़़ गया। गुंडातत्व के लोगों ने गांव के भरे बैठक में ग्रामीण की जमकर लात-घुसों से पिटाई कर दी। बागबाहरा पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले तीन भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस FIR के अनुसार, प्रार्थी देवकुमार साहू निवासी घांसीनगर मोहबा ने पुलिस को बताया मै खेती किसानी का काम करता हूं। 19 मार्च को हमारे गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री को बंद करने के नाम से गांव के सामुदायिक भवन में रात्रि करीबन 08.00 बजे बैठक रखा गया था।
अलर्ट: छत्तीसगढ़ आज-कल बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी
इस बैठक में गांव के प्रमुख लोगों के साथ ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब बनाने एवं बेचने प्रतिबंधित करने का फैसला लिया। जिस पर गांव के दयाराम रात्रे पिता आशाराम रात्रे, प्रेम रात्रे पिता आशाराम रात्रे, गणेश रात्रे पिता आशाराम रात्रे द्वारा विरोध करते हुए बोलें पहले गांव में अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने पर रोक नही था अब क्यो रोक लगा रहे हो कहकर विवाद (झगड़ा) करने लगे।
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा लगातार समझाइश के बाद भी प्रार्थी को तीनो भाईयों ने मिलकर गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की करने लगा जिसे देख मेरा भाई लक्ष्मण साहू बीच बचाव करने आया तो वे तीनो लक्ष्मण को भी मां बहन की गंदी गंदी गाली करते हुए जमीन पर पटक कर हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट करने लगे। उन लोगो द्वारा मारपीट करने से लक्ष्मण के सिर, मुंह, बांये हाथ एवं बांया पैर में चोंट लगा है। मारपीट एवं लडाई झगडा को ग्रामीणो द्वारा बीच बचाव कर छुडाया गया।