बागबाहरा, SBI का असिस्टेंट मैनेजर बनाने 25 हजार की ठगी, FIR दर्ज

webmorcha.com

महासमुंद. बागबाहरा। खोपली पडाव स्थित च्वाइश सेंटर संचालक को झांसे में लेकर ठग ने 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। ठगी का शिकार हुए गणेश राम यादव ने पुलिस को बताया कि मोबाइल नंबर से काल आया जिसमें SBI भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर होना बताकर भारतीय स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने के लिए डिपाजिट राशि 20000.00 (राशि बीस हजार रुपये एवं 5000.00 (राशि पांच हजार रुपये) कुल राशि 25000.00 (कुल राशि पच्चीस हजार रुपये आनलाईन भेजने हेतु देने को कहा गया।

तब मैं उसके बहकावे में आकर दिनांक 10.09.2024 को क्रमशः 2000/- रूपये , 2000/-रूपये , 1000/- रूपये एवं 20000/- रूपये कुल 25000/-रूपये मेरी मां सामबाई यादव के बैंक ऑफ बरोडा का अकाउंट नंबर 3664********** से गुगल-पे के माध्यम से भेजा ,उसके पश्चात् कलर द्वारा तत्काल नियुक्ति पत्र भेजने की की बात कही गई थी।

मेरे द्वारा रूपये भेजने पर गुगल-पे में दिनेश इंटीरियर डिजाइनर नाम प्रदर्शित हो रहा था। राशि भेजने के बाद उनके द्वारा एक और व्यक्ति महिला या पुरुष आवश्यकता बताई गई। तब संदेह हुआ और उनसे भेजे गये राशि को वापस करने की मांग की गई तो शाम 4.00 बजे तक वापस करना कहा , किन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक राशि वापस नहीं किया गया है और फोन से संपर्क करने पर उसका मोबाईल बंद बता रहा है।

तब आज दिनांक को मैं बैंक ऑफ बरौदा बागबाहरा जाकर पता किया तो दिनांक 10.09.2024 को मेरे द्वारा गुगल-पे किये गये पैसे को दिनेश इंटीरियर डिजाइनर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर ********** में जमा होना बताया गया। तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गया है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template