सावधान, इस जंगल में पहुंचा हाथी का दल, बकमा, कोसरंगी, फिगेश्वर के आसपास गांवों में अलर्ट

webmorcha.com

महासमुंद। सिरपुर क्षेत्र के बाद जिला मुख्यालय के समीप हाथी का दल पहुंच गया है। वन विभाग के मुताबिक बीती रात ME3) 1 दंतैल हाथी कोना से निकाल कर केशवा ओर बोरियाझर रोड से वापस होकर जीवतरा और बकमा के जंगल में विचरण कर रहा है। वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 78 -79 में मौजूद है।

इन गांवों को किया गया हाई अलर्ट

ग्राम जीवतरा धनसूली कोना बकमा केशवा, बोरियाझर, कोसरगी के आस पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने वन विभाग ने हिदायद दी है।  वहीं गरियाबंद जिले के ग्राम नाचनबाय मंदबाय बम्हनदेही गुण्डरदेही तरजुगा के आस पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।

विभाग ने बताया आज रात संभव है कि महासमुंद जिला से निकलकर गरियाबंद एवं फिंगेश्वर रेंज में प्रवेश कर सकता है।

वन विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि कोई भी जंगल न जावे सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दूसरे को सचेत करे हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।  सूचना देने वाले कर्मचारी का नाम विवेकानंद क्षेत्रपाल (BFO) अनुज कुमार (हाथी मित्र)

webmorcha.com
हाथी

यहां 12 घरों में तोड़फोड़, एक ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ जशपुर जिले में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल-कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि अचानक हाथी गांव में घुस गए, जिनसे अपने परिवार बचाने के लिए सुरक्षित जगह लेकर जा रहा था, तभी हाथियों ने हमला कर दिया। पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर के डूमरडांड का है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती आधी रात हाथियों ने ग्रामीण के घर पर हमला कर दिया। मरने वाले ग्रामीण का नाम जगरनाथ राम (55) है। बताया जा रहा है कि एक दंतैल हाथी 3 से 4 गांवों में लगभग 10 से 12 घरों को तोड़ा है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि जब हाथी घरों को तोड़ने लगा, तो सभी की नींद खुल गई। हाथी की आवाज से जगरनाथ अपने परिवार के साथ जान बचाने दूसरी जगह भाग रहा था, तभी हाथी ने हमला कर दिया। परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। वहीं जगरनाथ की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ यहां हाथियों का उत्पात, दर्जनभर घरों को किया तहस-नहस, एक ग्रामीण की मौत

ये भी पढ़ें...

Edit Template