कोमाखान बोईरगांव में भालू ने किया हमला, ग्रामीण घायल

भालू

महासमुंद। कोमखान तहसील अंतर्गत ग्राम बोईरगांव आज शनिवार सुबह भालू के दल ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, केशलाल साहू 52 वर्ष आज सुबह मार्निंग वाक में निकला हुआ था। तभी भालू ने हमला कर दिया। बताया जा रहा भालू की संख्या 3 था।

भालू के हमले से ग्रामीण के कंधे में गंभीर चोटें आई है। परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया है जहां पर ग्रामीण का उपचार जारी है। बता दें, बोईगांव समेत आस-पास के गांवों में शाम ढलते ही रोजाना भालू के दल देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना फारेस्ट विभाग को दे दी गई, हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग के कर्मचारी उक्त ग्रामीण तक नहीं पहुंचे हैं।

भालू
भालू

पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक राजनीतिक रणनीतियों के विश्लेषक डॉ. नीरज गजेंद्र का लिखा- वोटर की ताकत : हकीकत, भ्रम और शिकारी का जाल

ये भी पढ़ें...

Edit Template