
बागबाहरा. बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि रविवार खरियार महोत्सव व कार्यकर्ता सम्मेलन में ओड़ीसा प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वापस सड़क मार्ग से खल्लारी विधानसभा आगमन पर उनके निवेदन पर उन्होने पटपरपाली व बागबाहरा में स्वागत करने सहमति प्रदान की इस समय उनके साथ भूपेन्द्र मुन्गू ठाकुर भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री बघेल ग्राम पटपरपाली व बागबाहरा में सबसे बड़ी आत्मीयता से मिले जिससे कांग्रेसजनों का उत्साह कई गुना बढ़ा. 18 सालों के छत्तीसगढ़ के इतिहास में श्री बघेल पहले मुख्यमंत्री हैं जो सहजता से सभी से मिलकर सभी कांग्रेसजनों का मान बढ़ाया व रोड में रुक-रुक कर स्वागत सत्कार को स्वीकार किया. अंकित ने बताया कांग्रेसजन अपने लाडले नेता को अपने बीच पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे और उनकी सरलता, सहजता, सहृदयता को देख कर उनके कायल हो गए.
सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी पटपरपाली व बागबाहरा दोनो जगह अपना परिचय दे स्वागत किया व समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा. समस्त उपस्थित जनों ने किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, 35 किलो चावल, 2500 रुपए समर्थन मूल्य, सिंचाई हेतु 1000 करोड़ के बजट, बेरोजगारों हेतु बजट, एससी एसटी हेतु 25 हजार करोड़ के बजट की स्वीकृति आदि कई जनकल्याण कारी योजनाओं की स्वीकृति हेतु धन्यवाद दिया. स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से खल्लारी विधायक द्वारिकधीश यादव,अंकित बागबाहरा, भुपेन्द्र मुन्गू ठाकुर, महेंद्र चंद्राकर, संतोष पटेल, तेजन चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बघेल, ताम्रध्वज बघेल, राजेश राजपूत, जनपद सदस्य उमेश जैन, सरपंच विमला टांडे, रामेश्वर चक्रधारी, शांताराम साहू, भुवन साहू, प्रीतम साहू, राजेन्द्र शर्मा, राजाराम साहू, शिव उपाध्याय, डिगेश्वर देवांगन, मनोहर ठाकुर, चंद्रशेखर साहू, मुंशी साहू, एवंन देवांगन, जनक निषाद,
मुन्ना चंद्राकर, नान्द्रदेवी चौहान, सीमा डोंगरे, भाग्यश्री देवांगन, मन्नू तिवारी, मीनालाल तेजराम साहू, रमन चक्रधारी, रूपनारायण ठाकुर, वाजिद खान, गुलज़ार खान, उमेश साहू, रमेश, प्रदीप यादव, राजू जैन, बजरंगी यादव, हीरादास टंडन, कबीर साहू, इंद्रा चौहान, राजू यादव, संजय डोंगरे, वीरेंद्र शुक्ला, लखन बघेल, सेतराम बघेल, अभिषेक यादव, जित्तू चौहान, लोकेश उइके, राहुल तिवारी, कृष्ना यादव, राजू चंद्राकर, नेमि चंद्राकर, शोभाराम पटेल, हरप्रीत छाबडा, मजीद खान, अलीम खान, योगेश बघेल, फिरोज मेमन, रमेश साहू, राजेश सोनी, संतोष श्रीवास्तव, भूपेन्द्र ध्रुव, बड़ा खान,केजू, वारिस खान, पुराणिक निराला, नव देवेश, बगसराम टंडन, संजय चंद्राकर, शब्बीर परमार, दीपक दास, राहुल सलूजा, गोलू निर्मलकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. अंकित बागबाहरा व भूपेन्द्र मुन्गू ठाकुर ने उपस्थित कांग्रेसजनों का हृदय से आभार जताया.