किसानों का बड़ा आंदोलन, बैरिकेडिंग पर चढ़े, दिल्ली की तरफ बढ़ रहे भारी संख्या में किसान

webmorcha

किसानों का बड़ा आंदोलन: 2 दिसंबर 2024: देश के संसद शीतकालीन सत्र का आज छठवां दिन है. अडानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों को लेकर संसद का सत्र अब तक हंगामेदार रहा है और आज (2 दिसंबर) भी विपक्ष के हंगामे के आसार है. बार-बार संसद की कार्यवाही स्थगित को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी और 20 दिसंबर तक चलेगा.

इधर, किसानों का मार्च, बैरिकेडिंग पर चढ़े

UP पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके. हालांकि, दिल्ली की तरफ मार्च कर रहे किसान उग्र हो गए हैं और बैरिकेडिंग पर चढ़ गए हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में लगातार छठे दिन कोई काम नहीं हो सका और लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद 12 बजे तक इसे स्थगित करना पड़ा. इसके बाद 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

जानें क्या हैं किसानों की मांगें

10 फीसदी विकसित भूखंड और 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा प्रमुख मुद्दा है।

नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक, एक जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिया जाए

गौतमबुद्ध नगर में 10 वर्ष से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ा है, उसे बढ़ाया जाए

जिले में नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ लागू हों।

नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा किसानों के हक में भेजी गई सिफारिशें लागू की जाएं

भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ मिलें।

कब से हो रहा धरना-प्रदर्शन?

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठनों ने 25 नवंबर को प्रदर्शन कर महापड़ाव शुरू किया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद किसान यमुना प्राधिकरण दफ्तर के सामने 28 नवंबर से धरने पर बैठे हैं।

रविवार को किसानों और अधिकारियों के बीच हाईलेवल की बेनतीजा बैठक हुई

ये भी पढ़ें...

Edit Template