बिहार नीतीश सरकार ने फिर जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

webmorcha.com

बिहार: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने आज सोमवार विश्‍वास मत हासिल किया, ध्‍वनि मत से हुआ पारित, विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 129, जबकि विपक्ष में 0 वोट पड़े. फ्लोर टेस्ट से पहले से पटना में सियासी हलचल जारी रही. इस दौरान जमकर ड्रामा देखने को मिला, जहां RJD के तीन MLA चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने खेमा बदल लिया और सत्‍ता पक्ष की तरफ जाकर बैठ गए. इसका तेजस्‍वी यादव ने जमकर विरोध किया और परंपरा के अनुसार उन्‍हें अपनी सीट पर ही बैठने की बात कही. वहीं, BJP के तीन MLA भी सदन में नहीं पहुंचे, तो जेडीयू के तीन MLA भी विधानसभा में नहीं थे. हालांकि दोपहर ढ़ाई बजे तक सभी विधायक सदन में पहुंंच गए थे, केवल जेडीयू के MLA दिलीप राय नहीं पहुचे है.

इससे पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष अवध चौधरी को पद से हटाए जाने का संकल्‍प प्रस्‍ताव सदन में पास हुआ, कुर्सी से हटाए गए. उनके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव सदन में पारित हुआ. उन्‍होंने सभी सदस्‍यों का धन्‍यवाद दिया. उनके बाद उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन का संचालन किया.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. राज्‍यपाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली में मिशन मोड में काम हो रहा है. गया, बोध गया, राजगीर, नवादा में शुद्ध पेय जल आपूर्ति की जा रही है. अब मैट्रिक में लड़कियों की संख्या लडकों के बराबर पहुंच गई है. बिहार शिक्षक बहाली से शिक्षक छात्र का अनुपात राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है.

सेशन की शुरुआत से पहले नीतीश कुमार और तेजस्‍वी विधायक पार्टी और समर्थित विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे थे. विस अध्‍यक्ष ने कहा, मेरा आपसे आग्रह हैं अपनी उपस्थिति बनाए रखे. विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा.राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही पुराने सभा स्थल पर होगी.

इससे पहले तेजस्वी आवास पर 112 विधायकों की गाड़ी का काफिला पहुंचा, जहां से सभी विधायक मुख्य द्वार की जगह सर्कुलर रोड से निकलेंगे. एक साथ विधानसभा में प्रवेश करेंगे राजद विधायक. उधर, हम के तमाम विधायक मांझी आवास से निकलेंगे. हम के सभी 4 विधायक विधानसभा पहुंचेंगे.

उधर, RJD ने नीतीश पर पुलिस को भेजने का आरोप लगाया है. बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि आज दो ही चीज होनी हैं, स्‍पीकर साहब आज स्वतः छोड़ दें अपना पद सम्मानपूर्वक, नहीं तो हटाए जायेंगे और दूसरा सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. रविवार देर रात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पटना पुलिस की टीम राजद के “लापता” विधायक चेतन आनंद की तलाश करने पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर गई. आनंद वहां मिल गए, उन्‍होंने पुलिस टीम को बताया कि वह तेजस्वी यादव के आवास पर “अपनी इच्छा से” रह रहे हैं. शिवहर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक आनंद जेल में बंद कद्दावर नेता आनंद मोहन के बेटे हैं. चेतन के छोटे भाई अंशुमान आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि “उनका बड़ा भाई शनिवार से लापता है

आरजेडी विधायक सुरेंद्र राम ने कहा, ‘हम हारे नहीं हैं. देश के युवाओं, महिलाओं और किसानों की हार हुई है. तेजस्वी यादव पर हर कोई विश्वास करता है और वह युवाओं के नायक और मसीहा हैं.’

जदयू कार्यालय में जमकर आतिशबाजी.

नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करते ही जदयू में जश्न का माहौल. जदयू कार्यालय में जमकर आतिशबाजी.

हमने इनको इज्जत दी और हमें पता चला ये लोग कमा रहे… नीतीश कुमार

बहुमत परीक्षण से पहले नीतीश कुमार ने सदन में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमने इनको इज्जत दी और हमें पता चला ये लोग कमा रहे… बीजेपी ने ऐसा कभी नहीं किया… ये विधायकों को एक साथ रखे… सबको लाख लाख रुपया दे रहे थे.. हम सबकी जांच कराएंगे… कांग्रेस विधायकों को सलाह है कि आपको कोई दिक्क़त हो तो हमारे पास आइयेगा…

ध्‍वनि मत से विश्‍वास प्रस्‍ताव पारित

बिहार विधानसभा में ध्‍वनिमत से विश्‍वास प्रस्‍ताव पारित. विपक्ष ने किया वॉकआउट. वॉकआउट के बाद भी गिनती जारी.

चेतन आनंद ने सोशल मीडिया पर लिख निशाना साधा…

तेजस्वी ने आगे कहा कि समय आएगा तो तेजस्वी आएगा. चेतन मेरा छोटा भाई, उसके लिए आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया. उनके पिता के नहीं चेतन के काम पर दिया. बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं. वहीं नीलम जी के पाला बदलने पर कहा, हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं.

सदन में तेजस्वी ने कहा हम लालू जी के बेटा हैं इन सब चीज से डरते नहीं है लड़ते है. हम लोग क्रेडिट क्यों ना ले पिछले सत्रह महीने में जो काम हुआ. पिछले सत्र के दौरान मांझी जी को लेकर जो बयान दिये थे मांझी जी बोले थे कि उनको लोग ग़लत सलत दावा खिला देता है इनकी मानसिक ईलाज करवाइयेगा मांझी जी.

हम बिहार में मोदीजी को रोकेंगे: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.

हमने 17 महीने में काम करके दिखाया- तेजस्‍वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम बोले थे कि अगर हम आपके साथ आएंगे, आप विश्वास दिलाइ कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी देंगे, उसके बाद सीएम ने कहा कि वित्त सचिव जा रहे हैं. वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे. वो हमें फाइल दिखाते हैं, कैसे होगा. हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम हमें करना है. आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है.

मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे… तेजस्‍वी

तेजस्‍वी यादव ने आगे कहा कि ‘उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे.’

बता देते, हम आपको बाहर से समर्थन दे देते- तेजस्‍वी

तेजस्‍वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी आदरणीय हैं, लेकिन एक बार तो बता देते कि हम अलग होना चाहते हैं. हम आपको कभी कुछ कहे थे. आपके साथ के अच्छे पल को संजो के रखेंगे. आज तो इतना कह सकते थे न कि हमकों साथ नहीं रहना है. हम आपको बाहर से समर्थन दे देते. अगर आपको हमसे हमारे मंत्रियों से दिक़्क़त थी तो. आप जो मोदी जी के विरुद्ध झंडा लेकर चले थे अब आपका भतीजा लेकर पूरे बिहार में चलेगा.

तेजस्‍वी यादव ने कहा क‍ि नीतीश जी के मन में तो राम है ही. मैं नीतीश जी को दशरथ मानता हूं. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं, बल्कि हम मानते हैं कि हमको इन्‍होंने जनता के पास उनके दुख मजबूरी समझने के लिए भेजा है. इन्होंने ही कहा था कि हमारे ऊपर जो आरोप लगा था उसके पीछे BJP का हाथ था. ED CBI को लगा दिया गया. आपने यह कहा था मर जायेंगे मिट जाएंगे बीजेपी नहीं जाएंगे. यह तो आप हमेशा कहते रहते हैं.

सभा वर्तमान मंत्रिपरिषद में विश्‍वास व्‍यक्‍त करती है- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा प्रस्‍ताव है कि ये सभा वर्तमान मंत्रिपरिषद में विश्‍वास व्‍यक्‍त करती है.

आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदला

बिहार, नीतीश कुमार सरकार विश्वास मत समाचार: प्रह्लाद यादव आरजेडी विधायक सत्ता पक्ष में बैठे. आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदला. विधानसभा अध्यक्ष की वोटिंग में क्रॉस वोटिंग.

विधानसभा अध्‍यक्ष कुर्सी से हटाए गए

विधानसभा अध्‍यक्ष अवध चौधरी को पद से हटाए जाने का संकल्‍प प्रस्‍ताव सदन में पास हुआ, कुर्सी से हटाए गए. उनके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव सदन में पारित हुआ. उन्‍होंने सभी सदस्‍यों का धन्‍यवाद दिया.

बीजेपी के 3 विधायक भी नहीं पहुंचे विधानसभा

बिहार, नीतीश कुमार सरकार विश्वास मत समाचार: बीजेपी के तीन विधायक भी नहीं पहुंचे बिहार विधानसभा. इनके नाम हैं भगीरथी देवी, रश्मि वर्मा और मिश्री लाल यादव..

राज्यपाल के अभिभाषण में नारेबाजी

राज्‍यपाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली में मिशन मोड में काम हो रहा है. गया, बोध गया, राजगीर, नवादा में शुद्ध पेय जल आपूर्ति की जा रही है. अब मैट्रिक में लड़कियों की संख्या लडकों के बराबर पहुंच गई है. बिहार शिक्षक बहाली से शिक्षक छात्र का अनुपात राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है. राज्यपाल के अभिभाषण में नारेबाजी शुरू.

Shani Upay: शनिदेव का ये उपय चमका देते हैं भाग्य, अपना कर देख लें

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template