महासमुंद. बागबाहरा। रविवार शाम बागबाहरा खरियारोड हाइवे में बाम्हनडीह के पास एक युवक खड़ी ट्रैक्टर में जा टकराया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोमाखान पुलिस ने पंचतामा तैयार कर बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेजा है। हालांकि 12 घंटे बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बाइक को तेज स्पीड से चलाते हुए खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराया। इस घटना के बाद हाईवे में चल रहे दूसरे वाहन अपना नियंत्रण खो दिया, हालांकि कार में सवार सभी सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है मृतक युवक के पास ड्रग्स टेबलेट के अलावा पाउडर मौजूद था, साथ ही नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक बहुत ही नशे में था। वर्तमान में मृतक युवक का शव बागबाहरा सामुदायिक केंद्र में है, पुलिस युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।