बिलासपुर to हैदराबाद के लिए हवाई यात्रा आज से, जानें कितना है किराया

हवाई यात्रा

Bilaspur to Hyderabad Flight: बिलासपुर। आज सोमवार से बिलासपुर और हैदराबाद के बीच ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. इस रूट पर फ्लाइट का ट्रायल सफल होने के बाद समर शेड्यूल में इसे नियमित किया जा सकता है.

हवाई यात्रा (Bilaspur to Hyderabad Flight) सुबह 9:40 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 11:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वापसी में 16:30 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर 18:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस रूट के लिए हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपए और बिलासपुर से हैदराबाद का किराया 3956 रुपए तय किया गया है. ट्रायल के सफल होने के बाद समर शेड्यूल में नियमित उड़ान की संभावना है.

Weekly Horoscope (17 to 23 March): इन राशियों के लिए रहेगा गोल्डन समय

ये भी पढ़ें...

Edit Template