Bird Flu: अब ये नई तबाही मचाएगा बर्ड फ्लू! बंगाल में ICU पहुंचा 4 साल का बच्चा, WHO का अलर्ट, मानव पर बढ़ा खतरा

Bird Flu

नई दिल्ली Bird Flu। पक्षियों की जान लेना वाला बर्ड फ्लू अब इंसानों के लिए भी डेंजर बनता दिख रहा है और भारत में इसने खतरे की घंटी भी बजा दी है. यहां पश्चिम बंगाल 4 साल का एक बच्चा H9N2 वायरस से संक्रमित पाया गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी तस्दीक करते हुए मंगलवार को बताया कि Bird Flu से किसी इंसान के बीमार पड़ने का यह पहला मामला है.

WHO ने कहा कि मरीज (4 साल का बच्चा) को सांस लेने में लगातार दिक्कत आ रही थी. उसे तेज बुखार और पेट में ऐंठन की भी शिकायत थी. जिसके बाद फरवरी में उसे अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था. करीब 3 महीनों तक जांच और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

अब तक कहां-कहां पहुंचा Monsoon, जानें किन प्रदेशों को अभी भी इंतजार? मेप से समझें

विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि मरीज के घर और आस-पास के इलाके में मुर्गे-मुर्गियां थीं, उनके संपर्क में आने से ही वह Bird Fluकी चपेट में आ गया. WHO ने उसके परिवार या इलाके के किसी दूसरे व्यक्ति में सांस से जुड़ी बीमारी का कोई लक्षण नहीं मिला है.

WHO ने इसके साथ ही बताया कि बच्चे में जब यह Bird Flu लक्षण पाए गए तब वैक्सीनेशन और उपचार को लेकर कोई डिटेल मौजूद नहीं था. एजेंसी ने यह कहा कि यह इंसानों में H9N2 बर्ड फ्लू का भारत से दूसरा मामला है. 2019 में पहला मामला सामने आया था.

एच9एन2 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस में से एक है. वैसे तो यह वायरस आमतौर पर हल्की बीमारी का ही कारण बनता है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि कई इलाकों में पोल्ट्री फॉर्म फैले होने के कारण यह वायरस इंसानों के लिए भी खतरनाक बन सकता है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template