Rahu ke Upay: ज्योतिष गणना में राहु को क्रूर ग्रह माना जाता है. कहते हैं कि जब कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है तो व्यक्ति जीवन में तरक्की करना शुरू कर देता है. वहीं कुंडली में राहु के कमजोर होने पर उसे परेशानियां घेरना शुरू कर देती हैं. ऐसी स्थिति में व्यक्ति जो भी फैसले लेता है, वे उसे नुकसान पहुंचाने वाले सिद्ध होते हैं. जिससे उसका परिवार दरिद्रता का शिकार हो जाता है. धार्मिक विद्वान कहते हैं कि किसी के भी जीवन में ऐसी परेशानियां न आएं, इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ उपाय जरूर कर लेना चाहिए. जिससे उसकी कुंडली में राहु मजबूत बना रहे.
राहु को प्रसन्न करने के उपाय Rahu ke Upay
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, राहु को प्रसन्न करने के लिए 18 बुधवार को सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने बैठें राहु मन्त्र ‘ॐ रां राहवे नमः’ की कम से कम एक माला जाप जरूर करें. इस उपाय से कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है.
काले कुत्ते को खिलाएं रोटी Rahu ke Upay
राहु को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस उपाय से जातक को राहु का आशीर्वाद मिलता है और वह प्रसन्न रहता है. इससे मनुष्य पर आने वाली विपत्तियां टल जाती हैं और वह सुखी जीवन बिताता है.
मां सरस्वती की करें आराधना Rahu ke Upay
राहु मतिभ्रम पैदा करता है, जिससे मनुष्य के सोचने-समझने की शक्ति क्षीण पड़ने लग जाती है. लिहाजा आप प्रतिदिन मां सरस्वती की आराधना करें, जिससे राहु का असर खत्म हो जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति सही वक्त पर सही फैसले लेने लग जाता है, जिससे उसका उत्थान होता है.
शनिवार को कर लें ये टोटका Rahu ke Upay
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, राहु को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को जौ लेकर उसके 18 भाग कर लें. इसके बाद प्रत्येक भाग को काले वस्त्र में रखकर बांध दें. फिर प्रत्येक बुधवार को एक पोटली लेकर उस पर दूध का छींटा मारें और अपने सिर के ऊपर से घड़ी की विपरीत दिशा में 7 बार घुमा कर उसे बहते पानी में अर्पित कर दें.
इन वस्तुओं की खरीदारी होती है शुभ Rahu ke Upay
सनातन धर्म के विद्वानों कहते हैं कि कई ऐसी वस्तुएं हैं, जिनकी खरीदारी से राहु खुश होते हैं. इनमें जौ, सरसों का तेल, शीशा, काले रंग के फूल, कोयले और अभ्रक शामिल हैं. कहते हैं जिस जातक की कुंडली में राहु कमजोर चल रहे हों, उन्हें इन चीजों की खरीद कर लेनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. WebMorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/