Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कुछ घंटों में देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट इसलिए, क्योंकि कुछ महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. हालांकि, इसके बावजूद लोगों को इस मिनी बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के बजट में सरकार PM मुद्रा योजना और महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म जैसी योजनाओं का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ छोटे शहरों की महिला उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए साल 2019 के अंतरिम बजट की तरह इस बार भी टैक्स में छूट का ऐलान भी कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं है.
बता दें कि साल 2019 के अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार ने टैक्स पेयर को छूट देने के अलावा कई बड़ी घोषणाएं की थी, जिसमें किसानों से जुड़े कई स्कीम शामिल थे. इसके तहत सरकार ने पीएम किसान स्कीम का ऐलान कर किसानों को हर साल 6 हजार की मदद का ऐलान किया था, तो दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट सब्वेंशन का भी फायदा दिया था. ऐसे में इस बार भी अंतरिम बजट में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार शायद ही कोई कसर छोड़ेगी.
रेलवे को लेकर भी हो सकते हैं बड़े ऐलान
इस बार के अंतरिम बजट में रेलवे को बड़ी प्राथमिकता दी जा सकती है. सरकार रेलवे के आवंटन में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी का अनुमान है, जो 3 लाख करोड़ तक हो सकता है. वहीं, वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के लिए वित्तीय मदद बढ़ाई जा सकती है. इतना ही नहीं, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए भी 50 हजार करोड़ रुपए मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला निर्मला सीतारमण
आम बजट 2024: 2019 में हुए आम चुनावों के बाद वित्त मंत्रालय का प्रभार मोदी सरकार ने निर्मला सीतारमण को दिया. इसके बाद से वो लगातार बजट पेश कर रही हैं. वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला हैं. इस तरह से निर्मला सीतारमण का यह पहला अंतरिम बजट होगा.
एक्सपर्ट्स को अंतरिम बजट से ये हैं उम्मीदें
इस बार पेश होने वाले अंतरिम बजट से एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं. अनुमान है कि इस बार विकास और रोजगार पर सरकार का फोकस बढ़ सकता है. वहीं, ग्रामीण और शहरी कनेक्टिविटी, रेलवे, पोर्ट्स, एविएशन तथा हाइवे को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसके साथ इस मिनी बजट में कई बड़ी घोषणाओं के ऐलान की संभावना भी जताई जा रही है.
इस अंतरिम बजट में NPS को बनाया जाएगा आकर्षक
NPS की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार ने अप्रैल 2023 में वित्त सचिव टीवी सोमानाथन की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया था. इस बीच कमिटी ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ एनपीएस पर चर्चा की है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब अंतरिम बजट पेश करेंगी तो आसार है कि वे नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर स्टेटस रिपोर्ट भी संसद में पेश कर सकती हैं.
बजट में विनिर्माण, शोध को प्रोत्साहन देने की जरूरतः निर्यातक संगठन
निर्यातकों समेत भारतीय उद्योग ने निर्यात एवं विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट में अनुसंधान के लिए कर प्रोत्साहन और विपणन गतिविधियों के लिए अधिक धनराशि आवंटित किए जाने की मांग की है. भारतीय निर्यातक संघों के महासंघ (फियो) ने बयान में कहा, ‘‘हमने वर्ष 2021 में परिवहन सेवा शुल्क के रूप में 80 अरब डॉलर से अधिक का भुगतान किया था. जैसे-जैसे देश एक लाख करोड़ डॉलर के निर्यात लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, यह भुगतान वर्ष 2030 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.’’
उद्योग जगत को भरोसा, बजट आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला होगा
उद्योग जगत का मानना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अंतरिम बजट में विनिर्माण को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ी राशि निर्धारित करने और कराधान मोर्चे पर राहत देते हुए सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर अधिक ध्यान देंगी. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने विनिर्माण में गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए ‘अत्याधुनिक विनिर्माण के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू करने का सुझाव दिया है.
बजट के दिन क्या करेगा बैंक निफ्टी?
LKP सिक्योरिटीज़ के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुनाल शाह ने कहा, “कल (बजट से एक दिन पहले) बुल्स ने बैंक निफ्टी को उठाया और इंडेक्स 45500 का अहम लेवल पार कर गया. इसके लिए अगल रेजिस्टेंस 46500 पर है. अगर यह लेवल निकल गया तो फिर यह इंडेक्स काफी ऊपर जाएगा. 45700 पर सपोर्ट है. इसके टूटने के बाद इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिलेगी.”
जानें अंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में क्या अंतर है?
पूरे वर्ष का केंद्रीय बजट पूरे वित्तीय वर्ष के लिए सरकारी खर्च, राजस्व सृजन, नीति सुधार और अन्य सभी पहलुओं को कवर करने के लिए एक व्यापक वित्तीय योजना है. वहीं, अंतरिम बजट आवश्यक सरकारी कार्यों, चल रही योजनाओं और तत्काल आवश्यकताओं के लिए धन आवंटित करता है.
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण
सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अगले सप्ताह लेखानुदान यानी अंतरिम बजट पेश करेंगी. सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी. इन नेताओं लगातार पांच बजट पेश किये थे. वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किये थे.
जानें क्या होता है अंतरिम बजट?
अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना है. चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश किया जाता है, क्योंकि चुनाव के बाद नवगठित सरकार पूर्ण बजट पेश करती है. इसे नई सरकार आने और नया पूर्ण बजट बनाने तक अल्प अवधि के लिए सरकार के खर्चों को पूरा करने की एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में समझा जा सकता है.
लगातार छठी बार बजट पेश कर कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही उनके नाम कई रिकॉर्ड होंगे. वह लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी.
https://www.facebook.com/webmorcha