धमतरी। यहां अमेजिंग घटना सामने आई है। यहां एक किसान का भैंसा गायब हो गया तो उन्होंने पता बताने वाले को पुरस्कार देने की घोषणा की है. बकायदा इसकी सूचना किसान ने थाने पहुंचकर दी है। पुलिस ने इसे जांच में लिया है। बता दें कुछ दिन पूर्व सिहावा के किसान की 6 भैंसा लापता हुई थी. अब कंडेल गांव के कृषक के दो भैंसा गायब हो गया है. बीते 4 जून से किसान लगातार अपने भैसों की तलाश में जुटी है।
kanchenjunga express accident: गंभीर विफलता, गड़बड़ था सिग्नल, सोए थे अफसर?
अब उसने पुलिस (Police) में शिकायत की है. इतना ही नहीं गरीबी के बाद कृषक ने भैसों का पता बताने वाले के लिए 2 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। किसान गिरधर राम ने बताया कि उसका परिवार उन भैसों पर ही निर्भर है. कृषि कार्य के सभी भैसों से ही होते हैं. अब खरीफ का समय है, ऐसे में भैंस नहीं रहेंगे तो खेतीकार्य नहीं कर पाएंगे. इस मामले में अर्जुनी थाना पुलिस जांच कर रही है
https://www.facebook.com/webmorcha