मंत्री के PS नौकर के पास फिर निकला 30 करोड़ नोटों का बंडल, गिनती जारी और बढ़ सकता है नोटों का बंडल

मंत्री के PS नौकर के पास फिर निकला 30 करोड़ नोटों का बंडल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. ईडी का माननता है कि यह काली कमाई का हिस्सा है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 30 करोड़ रुपये के कैश बरामदगी का अनुमान है.

ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था.

ED का मानना है कि यह काली कमाई का हिस्सा है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी जब झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने करप्शन का मुद्दा उठाया था और उनकी रैली के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई हुई है जिसमें बड़ी मात्रा में यह कैश मिला है.

कौन हैं आलमगीर आलम

आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं और अभी राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. इससे पहले आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. विरासत में राजनीति मिलने के बाद आलमगीर ने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया. 2000 में पहली बार वह विधायक बने और तब से लेकर अभी तक 4 बार विधायक बन चुके हैं.

देशभर में आज से बारिश का दौर फिर एक बार होगा शुरु, जानें यहां भारी बारिश का अलर्ट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

मंत्री के PS नौकर के पास फिर निकला 30 करोड़ नोटों का बंडल
आरक्षक

आरक्षक आत्महत्या में नया मोड़, मरने से पहले हाथ में लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है. अधिकारियों को बचाया जा रहा है”

मंत्री के PS नौकर के पास फिर निकला 30 करोड़ नोटों का बंडल
Edit Template