बागबाहरा जनपद में प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह आबंटित, देखें अपना सिंबाल

बागबाहरा

महासमुंद। बागबाहरा जनपद में प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह आबंटित हो गया है।

यहां खोले PDF और देखें प्रत्याशियों का नाम और सिंबाल

जनपद सदस्य फाइनल

जनपद सदस्य फाइनल 2025

Today’s Rashiphal : इनका होगा आज खास दिन, जानें राशिफल

गरूक वोटर्स (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को

नई ईवीएम से दी गई मतदान प्रक्रिया की जानकारी

महासमुंद 06 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं रिटर्निंग ऑफिसर बागबाहरा के निर्देश पर नगर के वार्ड क्रमांक 10, 11, और 12 में ईवीएम मशीन का प्रचार-प्रसार किया गया। इस जागरूक वोटर्स (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को नई ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई गई। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र निराला, मनीष अवसरिया एवं गजानंद दीवान बूथ लेवल ऑफिसर के साथ मिलकर मतदाताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम में ईवीएम मशीन के उपयोग, मतदान प्रक्रिया एवं मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को यह भी बताया गया कि अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए दो वोट डालने होते हैं और मतदान के दौरान पहली बटन दबाने पर छोटी बीप तथा दूसरी बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज आएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय मतदाता उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और नई ईवीएम मशीन की प्रक्रिया को समझने में रुचि दिखा रहे हैं। इस अवसर पर मतदाताओं से अपील की गई कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और बागबाहरा नगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग दें। “मेरे शहर का बढ़ेगा सम्मान, जब होगा शत-प्रतिशत मतदान“ इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template