सावधान: ठगी का नया तरीका: रायपुर: शहर के तरुण नगर क्षेत्र में रहने वाले वैभव सिंह पटेल के साथ टेलीग्राम और Whatsapp के माध्यम से 9,21,563 रुपये की Online धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में उन्होंने थाना सिविल लाइन रायपुर में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता वैभव सिंह पटेल, जो फ्लोर Solution Company में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2024 को उन्हें Whatsapp पर एक पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया. इसके बाद उनसे टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया गया और Accor Booking App के जरिए होटल बुकिंग से पैसे कमाने का लालच दिया गया.
इस स्कीम के तहत उन्हें 90 होटल बुकिंग करने पर हजारों रुपये कमाने की बात कही गई. अगर कोई स्वयं पैसे डिपॉजिट करता है, तो उसे डबल रकम मिलने का वादा किया गया. गोल्ड सूट नामक ऑफर में इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया, जिससे पैसा डबल होने की बात कही गई.
3 बार Deposit कराए पैसे
पहली बार: ₹65,000
दूसरी बार: ₹1,65,000
तीसरी बार: ₹5,35,681
जब वैभव सिंह ने अपने पैसे निकालने (Withdrawal) की मांग की, तो उन्हें कहा गया कि ₹8,28,331 और जमा करने होंगे. तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ.
इन बैंकों के खातों में गया पैसा?
Bank of Maharashtra
IndusInd Bank
Ujjivan Small Finance Bank
Punjab & Sind Bank
AU Small Finance Bank
Union Bank of India
पुलिस ने दर्ज की FIR
शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन रायपुर ने धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब इस मामले में साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है.
Online ठगी से बचने के लिए अलर्ट रहें
अज्ञात व्हाट्सएप/टेलीग्राम मैसेज से सावधान रहें.
लुभावने ऑफर्स और डबल पैसे कमाने के लालच में न आएं.
किसी भी अनजान खाते में पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच करें.
ऐसी धोखाधड़ी की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर दें.
CG नवजात शिशु की अदला-बदली, DNA टेस्ट की मांग, प्रशासन ने बनाई जांच टीम