CG नाबालिग बेटी से परेशान माता-पिता ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, जानें क्या है माजरा

CG नाबालिग बेटी से परेशान माता-पिता

छत्तीसगढ़। बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपने नाबालिग बेटी की करतूत से परेशान होकर माता-पिता ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए हैं और बहरहाल, जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यह पूरा मामला वाड्रफनगर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बेटी दूसरे जाति के एक लड़के के प्यार में पड़ गई थी और मनमानी कर रही थी. बेटी के झूठे इश्क के कारण उसके माता-पिता ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह एक भी बार सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद नाबालिग बेटी अपने कथित प्रेमी के साथ घर से फरार भी हो गई.

नाबालिग को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने जहर खाकर खुदखुशी करने का भी प्रयास किया था. नाबालिग बेटी के कम उम्र में ही झूठे इश्क के जाल में फंसना माता-पिता को नागवार गुजरा. घटना से आहत हो कर माता-पिता ने अपने आप को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इधर इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने मरणासन्न कथन के आधार पर आरोपी अपचारी लड़के को हिरासत में लेकर संप्रेषण गृह भेजा दिया है. बहरहाल, गंभीर रूप से घायल दंपति का उपचार मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है.

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

 

ये भी पढ़ें...

Edit Template