Chhattisgarh मंत्री नेताम सड़क दुघर्टना में घायल, ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचाया गया अस्पताल

Chhattisgarh

रायपुर। Chhattisgarh के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) एक गंभीर सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ, जब उनकी गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज सिंहदेव समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया।

घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया

घटना के तत्काल बाद प्रशासन और एंबुलेंस सेवा सक्रिय हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया। मंत्री नेताम के हाथ और पैरों में चोटें आईं हैं, और हादसे के तुरंत बाद वे कुछ समय के लिए बेहोश हो गए थे। अस्पताल प्रशासन ने मंत्री और अन्य घायलों को 72 घंटे की निगरानी में रखा है।

मंत्री नेताम की हालत खतरे से बाहर

Chhattisgarh मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर है, और उनके माथे पर सूजन आ गई है। ड्राइवर धनंजय को सर्वाइकल चोटें आईं हैं, और वह बहरहाल ICU में एडमिट हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे। हालांकि नेताम की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद बेमेतरा कलेक्टर और SP तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

रांग दिशा से आ रही पिकअप ने मारी टक्‍कर

घटना तब हुआ जब मंत्री नेताम की गाड़ी, पायलट गाड़ी के पीछे चल रही थी। एक मोड़ पर गलत दिशा से आ रही मालवाहक पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में मंत्री के साथ उनके पीएसओ, ड्राइवर और धीरज सिंहदेव मौजूद थे। मंत्री आगे की सीट पर बैठे थे।naidunia_image

CM साय सहित मंत्री और भाजपा नेताओं ने की प्रार्थना

Chhattisgarh CM  विष्णुदेव साय ने मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य श्री रामविचार नेताम जी के हादसे की खबर बेहद दुखद है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template