रायपुर। छत्तीसगढ़ CGPSC भर्ती घोटाला की एक बाद एक फाइल अब खुलने लगी है। बता दें, लोक सेवा आयोग के पूर्व चीफ टामन सिंह के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है। टामन सिंह 2004 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कथित घोटाला को लेकर अर्जुंदा थाने में शिकायत की गई थी।
इस शिकायत के आधार पर CGPSC सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी सहित अन्य लोगों पर धारा 420 और भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वही केस में कई बड़े लोगों के नाम होने के कारण पुलिस ने शिकायतकर्ता का नाम भी गुप्त रखा है।
अभ्यार्थी CGPSC की परीक्षा में साल 2021 में शामिल हुआ था। उसके बाद वह मेंस में भी पास होने के बाद इंटरव्यू तक पहुंचा इस बीच उसका इंटरव्यू भी अच्छा गया, लेकिन चयन नहीं किया गया। इसके अलावा उसने शिकायत में कहा कि मेरे अलावा कुछ ऐसे लोग भी थे जो इंटरव्यू से तुरंत निकल गए थे। उसके बाद जब परीक्षा के परिणाम सामने आए तो पता चला कि उन लोगों का चयन हो गया। इस लिस्ट में CGPSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा, बहू, पुत्री और अन्य रिश्तेदार का चयन हो चुका था। इनके अलावा कांग्रेसी नेता, अधिकारी, कर्मचारी और प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदारो के नाम भी शामिल थे। इसके अलावा उसने आरोप लगाया कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे भी नहीं उनका भी चयन किया गया।
यहां पढ़ें: छत्तीसगढ़, गांव में चल रहा था शिवलिंग स्थापना की भव्य तैयारी,मातम में बदला
https://www.facebook.com/webmorcha