CGPSC घोटाला, नेताओं और अफसर रडार पर, ED की जांच हुई तेज, जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस प्रमाण मिले

CGPSC घोटाला

रायपुर। Chhattisgarh लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी जांच तेज कर दी है। पहले इस मामले की जांच पुलिस, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कर रही थी। CBI की रिपोर्ट के आधार पर ED ने (ECIR) दर्ज की है, प्रारंभिक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस प्रमाण मिले हैं। मामले में ED की एंट्री से हड़कंप मच गया है। जांच में कई नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध है।

बता दें कि CBI जांच में खुलासा हुआ कि बारनवापारा (baranwapara) स्थित एक रिसॉर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को पांच दिन तक परीक्षा की विशेष तैयारी कराई गई थी। यह रिसॉर्ट हेल्थ विभाग में पदस्थ एक महिला IAS अधिकारी के पति का बताया जा रहा है। अब इस महिला IAS और उनके पति को समन जारी करने की तैयारी चल रही है।

ये आरोपित हुए हैं गिरफ्तार

सीबीआई CBI ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है — तत्कालीन CGPSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर, कारोबारी श्रवण गोयल, नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार गोयल। ये सभी फिलहाल रायपुर जेल में हैं। ED अब कोर्ट से अनुमति लेकर इनसे पूछताछ करेगी।

हवाला के जरिए रुपए पहुंचा

ईडी ED की जांच का फोकस इस बात पर है कि अभ्यर्थियों के परिजनों और रिश्तेदारों ने परीक्षा पास कराने के लिए हवाला नेटवर्क के जरिए मोटी रकम चुकाई थी। यह पैसा नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचा, जिसकी कड़ियां अब दिल्ली और कोलकाता तक जुड़ रही हैं।

जांच के घेरे में कई VIP पर्सन

इस मामले में जिन लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं, उनमें कई प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार और परिवारजन शामिल हैं —

टामन सोनवानी के भतीजे नितेश, भाई के बेटे साहिल, बहू निशा कोसले और अन्य रिश्तेदार

तत्कालीन पीएससी सचिव जीवन किशोर का बेटा सुमित ध्रुव

राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलखो की बेटी नेहा और बेटा निखिल

DIG ध्रुव की बेटी साक्षी

कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल

उद्योगपति का बेटा शशांक गोयल

मंत्री के ओएसडी के साढ़ की बेटी खुशबू बिजौरा

कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम

उप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर की रिश्तेदार मीनाक्षी गनवीर

गौरतलब है कि ED जल्द ही महासमुंद, रायपुर और बिलासपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है और इस घोटाले में शामिल अन्य बड़े नामों का भी जल्द खुलासा हो सकता है। यह मामला छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक भर्तियों की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, वहीं ED की एंट्री के बाद अब आर्थिक लेनदेन की परतें भी खुलने लगी हैं।

ये भी पढ़ें...

Edit Template