Chanakya Niti: घर में दिखें ये 5 संकेत तो हो जाएं सावधान!

webmorcha.com

Chanakya Niti: हर परिवार चाहता है कि घर में खुशी, सम्‍पन्नता और समृद्ध‍ि बनी रहे। लेकिन, कुछ ऐसी गलति‍यां होती है जो परिवार में कलेश का वातावरण बन जाता है। हमारे घर में रहने वाले बुजुर्ग हमे कई संकेत देते हैं लेकिन हम उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ते हैं।

Chanakya Niti चाणक्य नीति’ आज भी युवाओं के लि‍ए जीवन के कई रहस्य उजागर करती है. जीवन का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो, जिसपर आचार्य ने अपनी नीतियों के जरिए प्रकाश ना डाला हो. चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि आचार्य ने बताया है कि यदि किसी परिवार या व्यक्ति पर आर्थिक संकट आने वाला होता है, तो क्या संकेत देखने को मिलते हैं.

कांच का टूटना

घर में कांच का बार-बार टूटना आने वाली कलेश का संकेत होता है. वैसे तो कांच टूट जाता है, ये एक आम घटना है. लेकिन अगर बार-बार कांच टूट रहा है तो यह शुभ संकेत नहीं है. चाणक्य नीति के मुताबिक  घर में बार-बार कांच का टूटना, आने वाले समय में आर्थिक तंगी का संकेत देता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक घर में कांच का टूटा-फूटा कोई भी समान नहीं रखना चाहिए, ये घर की आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव असर डालता है.

घर में कलह बना रहे

Chanakya Niti हमारे प्राचीन ग्रंथों में कई ऐसे ज्ञान हैं, जो हमें आने वाले खतरे के प्रति सचेत करते हैं. जैसे जिस घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल होता है, उस घर में लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं. सिर्फ चाणक्य नीति में ही नहीं, बल्‍कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख है. यदि किसी घर में अचानक से लड़ाई-झगड़ा अधिक होने लगे, बात-बात पर घर के सदस्य एक दूसरे से नाराज होने लगे, छोटी-छोटी बातों पर घर में क्लेश का माहौल हो जाए तो ये इस बात का संकेत है कि घर पर आर्थिक विपदा आने वाली है. घर में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए, घर के माहौल को खुशनुमा बनाए रखना बहुत जरूरी है.

बड़ों का हो अपमान

Chanakya Niti आचार्य चाणक्य के मुताबिक जिस घर में बड़े-बुजुर्गों का सम्‍मान न हो, या वो खुश न रहें तो समझ जाएं कि ये आने वाले आर्थ‍िक संकट की पहचान है. बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा ही घर में उन्नति लाता है. लेकिन जिस घर में बूढ़े, बुजुर्ग या बड़ों का सम्मान नहीं किया जाता है, बात-बात में उन्हें अपमानित किया जाता है, उनका सेवा सत्कार नहीं किया जाता है, उस घर में लक्ष्मी जी कभी भी वास नहीं करती हैं.

न लगे भक्‍ति में मन

जिस घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ होता है, उस घर में पॉजिटिव एनर्जी रहती है और घर का माहौल खुशनुमा रहने लगता है. घर में पूजा-पाठ हो तो एक सकारात्‍मक ऊर्जा बनी रहती है. लेकिन इसके उलट अगर आपका मन पूजा पाठ से हट रहा है, या पूजा पाठ करने का मन न हो, तो उस घर में आर्थिक संकट बना ही रहता है.

मुरझा जाए तुलसी का पौधे

Chanakya Niti के अनुसार, तुलसी के पौधे का सनातन धर्म में बहुत ही खास है. घर के आंगन में तुलसी फले-फूले इससे अधिक अच्‍छी बात क्‍या है. लेकिन अगर सुख और समृद्धि का प्रतीक तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लग जाए, तो ये आने वाले आर्थिक संकट की तरफ इशारा करता है. इसके अलावा अगर तुलसी के पौधे पर सफेद फफूंदी जमने लगे तो ये भी आर्थिक तंगी की तरफ संकेत है.

Ank Jyotish 21 November 2024: आज रहें अलर्ट, शत्रु से होगा खतरा, इधर शेयर बाजार से कमाएंगे रुपए! जानें अपना भविष्यफल

ये भी पढ़ें...

Edit Template