नई दिल्ली। दिल्ली में रिजल्ट से पहले कोहराम मची हुई है। अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम पहुंच रही है. मामला 15 करोड़ रुपए के ऑफर का है. दिल्ली के एलजी VK सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) यानी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की. इसके बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी ‘आप’ के विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. आप के इस आरोप की शिकायत भाजपा ने की थी. इसके बाद एलजी ने जांच की सिफारिश की. अब एसीबी जांच की कमान संभाल चुकी है.
BJP की शिकायत पर एक्शन
दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खरीद-फरोख्त के आरोप पर एलजी को पत्र लिखा था. भाजपा की शिकायत पर एलजी विनय कुमार ने ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के आदेश दिए.
अरविंद केजरीवाल का क्या आरोप
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. शनिवार को चुनाव परिणाम आने वाले हैं. ऐसे में ‘आप’ नेताओं का कहना है कि उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए जा रहे हैं.
संदीप पाठक ने मीटिंग और भाजपा की शिकायत पर क्या कहा?
संदीप पाठक ने कहा कि चाय के लिए बुलाया गया था. चुनाव में सभी थके हुए थे. उनका अनुभव कैसा रहा यह पूछा गया. कई विधायकों को फोन आए कि 15 करोड़ ले लो या मंत्री बना देंगे. कई लोगों ने बताया कि उन्हें क्या-क्या कॉल्स आए. मुझे नहीं लगता उनको शिकायत करना चाहिए या दुख करना चाहिए. जो वस्तु स्थिति है, वही बता रहे हैं. जिन लोगों को फोन आए हैं उन्होंने फोन नंबर ऑलरेडी डिक्लेयर कर दिया है.
महासमुंद 9, 10 एवं 11 तथा 15 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित