छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के शिवनाथ कॉलोनी में 20 अक्टूबर 2024 को गुड मूव चेस एकेडमी द्वारा एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह स्पर्धा भारत के 45 चेस ओलंपियाड में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने के सम्मान में आयोजित थी।
इस स्पर्धा में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें भव्य टाटिया प्रथम, बिहान कुंडलिक द्वितीय तथा विकास साहू तृतीय स्थान पर रहे।
इस टूर्नामेंट के प्रयोजक संदीप लालवानी एवं देव शक्ति शर्मा रहे।