रायपुर : झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, दो क्लिनिक सील दो क्लिनिक सील
रायपुर, 20 जुलाई 2024
CM विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य मामलों को लेकर लगातार सतकर्ता बरती जा रही है तथा कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तारतम्य में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दो झोलाझाप डाक्टरों की क्लिनिक सील कर दी गई है। एसडीएम कोटा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों क्लिनिकों का आकस्मिक निरीक्षण किया और उसे सील करने की कार्रवाई की।
![छत्तीसगढ़ 2 झोलाछाप डॉक्टर पकड़ाया, क्लिनिक सील Web Morcha webmorcha.com](https://webmorcha.com/wp-content/uploads/2024/07/01-42.jpg)
गौरतलब है कि कलेक्टर ने अवैध क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टेंगनमाड़ा में दीपक गुप्ता का क्लिनिक हैं। यह क्लिनिक धर्मप्रताप पिता विशाल सिंह के मकान में चलाया जा रहा था। दीपक गुप्ता क्लिनिक में नहीं मिले। सरपंच, कोटवार एवं ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव में नहीं है। बताया गया कि उनके द्वारा किये गये गलत इलाज के कारण लगातार परेशानी हो रही है । इसी प्रकार करगी कला में डॉ. चिरंजित विश्वास के क्लिनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके पास इलाज करने का किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसलिए उनका क्लिनिक सील कर दिया गया है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
![छत्तीसगढ़ 2 झोलाछाप डॉक्टर पकड़ाया, क्लिनिक सील Web Morcha webmorcha.com](https://webmorcha.com/wp-content/uploads/2024/07/03-24.jpg)
https://www.facebook.com/webmorcha