छत्तीसगढ़। जगदलपुर के दरभा क्षेत्र में ट्रक पलटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 40 लोग घायल हैं. यह घटना आज शनिवार दोपहर चांदामेटा और कोलेंग गांव के समीप हुआ. घटना स्थल के पास ही CRPF कैंप है. घटना की सूचना पर CRPF के जवान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में करीब 45 लोग सवार थे. सभी ग्रामीण स्थानीय मार्केट गए हुए थे. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 40 ग्रामीण घायल हैं. पास ही के CRPF कैंप से तत्काल मदद की जा रही है.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/