छत्तीसगढ़ जहरीली महुआ शराब पीने से 7 की मौत, 4 गंभीर, मचा हडकंप

शराब

बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब (mahua liquor) पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी.

ग्रामीणों के अनुसार, बीते बुधवार को पहले एक ग्रामीण की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई. बीमारी समझकर मृत ग्रामीणों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार की रात सरपंच के भाई समेत एक साथ चार लोगों की मौत हुई तो गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने महुआ शराब पीने से मौत की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी. पुलिस (Police) और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग सिम्स में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. बीते एक हफ्ते से शराब की वजह से मौत का सिलसिला चल रहा है. वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि दो से तीन दिन में 4 से 5 लोगों की मौत हुई है. मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शुक्रवार को सरपंच के भाई की मौत हुई. तब अंतिम संस्कार से पहले मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया.

रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

मृतकों में 2 की रिपोर्ट नॉर्मल बताया जा रहा है. वहीं अफसरों का कहना है कि 5 फरवरी को कोनी में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें मृतक और परिवार के लोग शामिल हुए थे और खाना खाए थे. इसके पहले तालाब से मछली मारकर भी खाए हैं. अभी जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

इनकी हुई मौत

देव कुमार पटेल

शत्रुहन देवांगन

कन्हैया पटेल

कोमल लहरे

बलदेव पटेल

कोमल देवांगन ऊर्फ नानू

रामू सुनहले

दिल्ली में BJP की जीत, छत्तीसगढ़ झूमे मंत्री राम विचार नेताम, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template