छत्तीसगढ़ पति के बाद वाइफ ने भी दे दी जान, अनाथ हुआ 5 साल का बच्चा

webmorcha.com

कवर्धा पति ने अज्ञात कारणों की वजह से जहर खाकर जान दे दी, जिसके बाद वाइफ ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव के बिसाहू सिंह (28 वर्ष) जहर सेवन कर अपनी जान दे दी. घटना का पता लगते ही उसकी पत्नी बैसाखीन बाई (26 वर्ष) ने भी अपनी जीवनलीला खत्म करने की ठानी और रस्सी के फंदे बनाकर घर में झूल गई.

इंडिया में EVM एक ब्लैक बॉक्स है, एलन के बाद राहुल ने उठाए सवाल, जांच की इजाजत नहीं’

हालांकि उसको बचाने का पड़ोसियों ने प्रयास किया, लेकिन बचाने में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं जहर सेवन करने वाले बिसाहू को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. दंपती का एक पांच वर्षीय बेटा भी है. इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है. जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट Suicide note नहीं मिला है. चिल्फी थाना पुलिस ने दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template