Chhattisgarh: हो जाए अलर्ट! ठंड के साथ इस दिन से बारिश के आसार

webmorcha.com

रायपुर Chhattisgarh । राजधानी रायपुर में छह डिग्री अधिक हो चुके रात के तापमान में आगामी 3 दिनों में गिरावट आने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना हैं. शुष्क हवा के आगमन से उत्तरी इलाके में ठंड का असर ज्यादा होगा. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण से बस्तर में रात का तापमान और मध्य इलाके में तापमान में कम गिरावट आएगी. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ H पी चंद्रा के मुताबिक, 8 दिसंबर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल-बारिश का दौर प्रारंभ हो जाएगा।

2 दिन तक हल्की बारिश के आसार

Chhattisgarh  पहले बस्तर में, फिर दो दिन तक मध्य हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम में बदलाव होने की वजह से तापमान में उस अवधि में फिर से बढ़ोत्तरी होगी. अभी प्रदेश में सरगुजा संभाग में उत्तर की शुष्क हवा का प्रवेश हो रहा है, वहां बस्तर के हिस्से में पूर्व की नमीयुक्त हवा आ रही है. नमी के प्रभाव से मध्य और दक्षिण में ठंड का अधिक प्रभाव नहीं होगा. मगर उत्तर में ठंड का आगामी चार दिन प्रभाव ज्यादा महसूस होगा. अनुमान है कि सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 5 से छह डिग्री, मध्य भाग में तीन से चार डिग्री और बस्तर संभाग के जिलों में एक से दो डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्य जिलों का तापमान

Chhattisgarh  मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों में आंकड़ें जारी किए, जिसमें सूरजपुर का 29.4 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 28.3 डिग्री, कोरिया का 29.2 डिग्री, सरगुजा का 29 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 29.8 डिग्री, कोरबा का 30.8 डिग्री, बिलासपुर का 32.2 डिग्री, रायपुर का 32.4 डिग्री, दुर्ग का 31.4 डिग्री, बालोद का 32.9 डिग्री, नारायणपुर का 30.2 डिग्री, बस्तर का 31.4 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template