जगदलपुर। जगदलपुर (Jagdalpur) में नारकोटिक्स और आबकारी मामले में जब्त वाहनों की 26 मार्च को नीलामी की जाएगी। साइकिल से लेकर डस्टर कार तक कुल 21 वाहनों की नीलामी की होगी। 500 रुपए में साइकिल से लेकर 32 हजार रुपए तक लग्जरी कार (luxury car) ले पाएंगे। हालांकि, इसके लिए जिला आबकारी कार्यालय में निर्धारित राशि का 2 प्रतिशत जमा करना होगा।

बता दें, ये वाहनें बस्तर जिले के अलग-अलग इलाके में नारकोटिक्स और आबकारी की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़ी थी। अब प्रशासन इसकी नीलामी करवा रहा है। जो भी वाहनों को लेना चाहता है उसे डीडी बनवाकर जमा करवानी होगी। 26 मार्च की सुबह 11 बजे से नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।