छत्तीसगढ़। दुर्ग यहां पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरेाप लगे हैं। दुर्ग पुलिस अधीक्षक SP जितेन्द्र शुक्ला ने अलग-अलग थानों में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और 3 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें, मोहन नगर और स्मृति नगर थाने में पदस्थ प्रधान शाहिद खान समेत आरक्षक बेदराम बंदे, आरक्षक तारकेश्वर साहू व आरक्षक संतोष सोनी को सस्पेंड किया गया है. इन खाकी वर्दीधारियों पर नशे के सौदागरों से गहरे गठजोड़ रखने का आरोप लगे है. निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.
SP जितेंद्र शुक्ला की इस कार्रवाई से भिलाई-दुर्ग पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक SP जितेंद्र शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई के साथ नशे के सौदागरों से गहरे गठजोड़ के जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्ग नगर SP ने एक सप्ताह के भीतर इस मामले की जांच कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/