छत्तीसगढ़ आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

webmorcha.com

रायपुर। मौसम विभाग ने आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। बता दें, इस समय उत्तर भारत में समुद्र तल से12.6 किमी की ऊंचाई पर 120 गति की हवाएं चल रही है।

प्रदेश में मौसम शुष्क रहनेकी सांभावना है। अगामी दो अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने  8-9 दिसंबर बादल छाने के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, अगले 2 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तो उत्तर छत्तीसगढ़ में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। दिसंबर माह के तीसरे सप्‍ताह में राजधानी सहित Chhattisgarh के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।

जानें छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 08 दिसंबर को 16 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा. इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बारिश अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक,  कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

ज्योतिष से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करे

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

Edit Template