छत्तीसगढ़ नक्सली गिन रहे अंतिम सांस? 48 नक्सलियों का खात्मा

नक्सली

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में अब खात्मा की ओर है। सालों से बंदूक की बल पर ग्रामीणों का शोषण करने वाले और सुरक्षाबलों पर घातक हमला करने वाले नक्सली (Naxalite) अब पनाह मांग रहे हैं. केंद्र सरकार के नक्सल मुक्त अभियान इन दिनों जोरों पर है. 19 जनवरी से 20 फरवरी तक चले एनकाउंटर में 24 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इससे पहले बीजापुर में 10 नक्सली मारे गए थे. साल 2025 को प्रारंभ हुए सिर्फ 21 दिन हुए हैं और इन 21 दिनों में सुरक्षाबलों ने 48 नक्सलियों को मार गिराया. अर्थात  रोजाना के हिसाब से सुरक्षा बल 2 से अधिक नक्सलवादियों को मार रहे हैं. साथ ही सरकार ने नक्सलवादी क्षेत्र  में इस वर्ष 88 से अधिक कैंप लगाने को कहा है, जिससे नक्सलवादियों पर काबू पाया जा सके.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए आकड़े

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है और सरकार का इरादा नक्सलवाद को पूरी तरह से मिटा देने का है. सरकार का कहना है कि नक्सलवादी या तो मुख्य धारा में आ जाए अन्यथा उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में 50 नक्सलियों (Naxalite) को मार गिराया गया. साल 2024 इनके खिलाफ ऑपरेशन को और ज्यादा तेज किया गया, जिसके चलते 290 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. वहीं साल 2025 में 21 जनवरी 2025 अब तक 48 नक्सलवादियों को मारा जा चुका है.

2025 में 88 कैंप लगाए जाएंगे

सरकार इनकी पूरी तरह से सफाई के लिए नक्सली (Naxalite) इलाके में सुरक्षा कैंपों की भी लगातार बहाली कर रही है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक साल 2019 तक 290 कैंप अर्द्ध सैनिक सुरक्षा बलों के नक्सलवाद के इलाकों में लगाए गए थे. इसके बाद साल 2024 में 58 और कैंप विभिन्न इलाकों में लगाए गए. साल 2025 में 88 कैंप लगाए जाने को कहा गया है.

Today’s horoscope: 22 जनवरी, आज इन जातकों का मन रहेगा प्रसन्न

ये भी पढ़ें...

Edit Template