Chhattisgarh barish Alert: छत्तीसगढ़ में आज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर

Chhattisgarh

रायपुर। Chhattisgarh के मौसम में अगामी कुछ दिनों में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। जिससे कुछ गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 08 अप्रैल को प्रदेश में प्रवेश कर रहा है, इसके प्रभाव से रायपुर, बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर संभागों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही, प्रदेश के कुछ भागों में वज्रपात व अंधड़ के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है.

चक्रवाती परिसंचरण का विस्तार

उत्तर-पूर्व झारखंड में 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला चक्रीय परिसंचरण, पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़ तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित द्रोणिका और मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली दूसरी द्रोणिका राज्य के मौसम को प्रभावित कर रही हैं. ये परिसंचरण प्रणाली आगामी विक्षोभ के साथ मिलकर मौसम में अस्थिरता ला सकती हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

08 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के कारण Chhattisgarh  रायपुर, बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर संभागों के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही एक–दो स्थानों पर वज्रपात और अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है, जिससे स्थानीय तौर पर तेज हवा के झोके महसूस हो सकते हैं.

पटपरपाली में मनाया गया स्वच्छता श्रमदान के साथ भाजपा स्थापना दिवस

तापमान का पूर्वानुमान

07 अप्रैल को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.4°C और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18.9°C दर्ज किया गया. आगामी 08–10 अप्रैल के दौरान अधिकतम तापमान में 2–3°C की वृद्धि होने का अनुमान है, जिसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. रायपुर में 08 अप्रैल को अधिकतम तापमान लगभग 41°C और न्यूनतम लगभग 25°C रहने की संभावना है.

राजधानी रायपुर में मौसम

वहीं, Chhattisgarh  रायपुर शहर में 08 अप्रैल को आकाश मुख्यतः साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान करीब 41°C और रात का न्यूनतम तापमान करीब 25°C के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. हल्की हवा के साथ कहीं–कहीं गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना बनी रहेगी. वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई, जिससे मिट्टी व पेड़-पौधों में अतिरिक्त नमी नहीं आई.

ये भी पढ़ें...

Edit Template