छत्तीसगढ़, इन जिलों में तूफान-बारिश का अलर्ट अगामी कुछ घंटे के भीतर

शनिवार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम फिर से बदल रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणपुर के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में तूफान चलने, गरज-चमक, बारिश और 40-50 किमी की रफ्तार से सतही हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

फिर आ धमका हाथी, बागबाहरा मार्ग से गुजरने वाले रहे अलर्ट, 13 गांव में हाई अलर्ट

ये भी पढ़ें...

Edit Template