Chhattisgarh: रायपुर। दंतेवाड़ा के एक तहसीलदार का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें तहसीलदार से किसी कंपनी का आदमी जमीन की रजिस्ट्री करने डील कर रहा है। दरअसल, दंतेवाडा में पंजीयन विभाग का अधिकारी नहीं है। जहां पंजीयन विभाग के अधिकारी पोस्ट नहीं होते, वहां तहसीलदार या डिप्टी कलेक्टर को पंजीयन का प्रभार दे दिया जाता है।
Chhattisgarh दंतेवाड़ा तहसीलदार के पास किसी कंपनी का कोई नुमाइंदा आया है। उसकी जमीन सुकमा में है मगर वह दंतेवाड़ा में रजिस्ट्री कराना चाहता है। Video में तहसीलदार बोल रहे…आप सुकमा ही चले जाओ, आपका 25 हजार बच जाएगा। ज्ञात हो कि सरकार ने जिस तहसील क्षेत्र में जमीन या घर है, उसी क्षेत्र के पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने का नियम बना दिया है। इससे बाहर कराने पर 25 हजार रुपए अतिरिक्त लगता है।
CBI रेड : घोटालों को लेकर कार्रवाई जारी, राजनीतिक माहौल गरमाया, कांग्रेस नेता भूपेश के निवास पहुंचे
रजिस्ट्री के लिए सौदे के दौरान क्लायंट की आवाज सुनाई पड़ रही कि पांच लाख बहुत ज्यादा हो जाएगा, इतना तो नहीं हो पाएगा। इस वायरल Video की Webmorcha पुष्टि नहीं करता। लेकिन, सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो रहा है।