छत्तीसगढ़, अगामी 4 दिन मौसम होगा खुशनुमा, बिजली गिरने अलर्ट

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कुछ दिनों से मौसम का रूख बदला हुआ है। दिन के समय गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. हालांकि, शाम होते-होते मौसम करवट ले रहा है और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बदल गरजने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही एक-दो स्थानों पर बदल गरजने के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर लगातार रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगामी 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3°C की क्रमिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों में छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन साथ बिजली गिरने की गतिविधि जारी रहने की संभावना है.

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में मौसम सिस्टम की बात करें तो एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पूर्व ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 3.1 किलोमीटर से लेकर 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके साथ ही एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से झारखंड तक लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं, दूसरी द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से मन्नार की खाड़ी तक सक्रिय है, जो करीब 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. इन मौसमी प्रणालियों के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव और स्थानीय स्तर पर बारिश, अंधड़ व वज्रपात की संभावना बनी हुई है.

Aaj Ka Rashifal19 April 2025: इन जातकों के लिए बेहद खास होगा 19 अप्रैल

ये भी पढ़ें...

Edit Template