Chhattisgarh इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, होगी बारिश

Chhattisgarh Weather Alert

रायपुर। Chhattisgarh में अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में मौसम फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। 9 और 10 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, आज का मौसम शुष्क रहेगा।

Chhattisgarh मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहे हैं, जिससे बारिश की स्थिति बन रही है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। अगले तीन दिनों तक तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। बेमेतरा में शुक्रवार को सबसे गर्म दिन रहा, जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

Chhattisgarh रायपुर में बढ़ेगी गर्मी, फिर आएगा ठंडा मौसम

आगामी तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, और गर्मी में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। 5 से 7 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 35-37°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22-24°C के आसपास रहेगा। 8 अप्रैल के बाद बादल छाने लगेंगे और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। 9 और 10 अप्रैल को बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है।

IPL 2025: तीसरा मैच हार गई मुंबई इंडियंस, पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें...

Edit Template