CM in Maharashtra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस को BJP कोर कमेटी की बैठक के बाद CM के रूप में चुन लिया गया है. फिलहाल MLA दल की बैठक जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र के अगले CM के तौर पर उनके नाम पर अब मुहर भी लग गई है. एकनाथ शिंदे के CM बनने के ख्वाब पर अब पानी फिर गया है.
फडणवीस कल यानी गुरुवार को CM मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM पद से ही संतोष करना होगा. बीजेपी के महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि महाराष्ट्र का अगला सीएम BJP से ही होगा.
आज महाराष्ट्र में बीजेपी के MLA दल की बैठक है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के अरमानों पर आज पूरी तरह से पानी फिर सकता है. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर आज विधायक अपनी मुहर लगा सकते हैं. दूसरी और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एकनाथ शिंदे की ताकत को जानता है. भले ही बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना शिंदे गुट की जरूरत ना हो लेकिन केंद्र सरकार में शिंदे के पास सात सांसद हैं. मोदी सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है. ऐसे में वो शिंदे को पूरी तरह से नाराज करने की गलती नहीं करेगी.
MLA दल का नेता चुने जाने के बाद महाराष्ट्र का तीसरी बार CM बनने का रास्ता देवेंद्र फडणवीस के लिए अब साफ हो गया है. इसके साथ ही नागपुर स्थित फडणवीस के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए हैं. वो जमकर ढोल नगाड़े बजा रहे हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र का अगला सीएम चुने जाने के बाद बीजेपी के चुनाव प्रचार कैंपेन के सबसे बड़े नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को दोहराया. महाविकास अघाड़ी गठबंधन इसका लगातार विरोध कर रहा था. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस नारे पर चलकर महाराष्ट्र में भी बीजेपी को काफी फायदा हुआ. फडणवीस ने इस दौरान मोदी हैं तो मुम्किन हैं नारे की भी बात कही.
महाराष्ट्र सरकार के लिए पर्यवेक्षक बनाई गई वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाविकास अगाड़ी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस वाली सरकार नहीं आती तो हमारी बुलेट ट्रेन में रुकावट नहीं आती. जापान से हमें इतना फाइनेंशियल हैल्प मिला लेकिन पिछली सरकार के दौरान इसे रोक दियाा गया. रुकावट पैदा करने वाले लोगों को जनता ने देख लिया. इसलिए हमें इतना बड़ा बहुमत दिया है.
महाराष्ट्र सीएम लाइव: महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. आज फडणवीस के नाम पर मुहर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक और बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद लग गई है. महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.