जानें कब तक पडेंगी ठंड, IMD ने बता दी तारीख, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश ओडिशा में आज बरसेंगे बादल

webmorcha.com

IMD Alert:  ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व MP में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर भारत सहित कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पर रही है. लोगों को कोल्ड डे और शीतलहर का डबल अटैकल झेलना पड़ा रहा है. इस बीच IMD ने अलर्ट की है। आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है. जहां न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम हो सकती है.

इसके अलावा उत्तर भारत में दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. उसके बाद कोहरे में कुछ कमी आएगी. (IMD Alert) वहीं कोल्ड डे को लेकर अनुमान लगाया गया है कि उत्तर भारत में दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद कोल्ड डे कुछ राहत के आसार हैं. 21 और 22 जनवरी को उत्तर भारत के अन्य राज्यों में शीतलहर की आशंका है

कोहरा रहेगी जारी

इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच इन दिनों तापमान दर्ज किया जा रहा है. तीन से चार दिनों तक जेट स्ट्रीम विंड्स के जारी रहने की संभावना है. (IMD Alert) जेट स्ट्रीम विंड्स की वजह से ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 जनवरी की सुबह तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.

Sriram Tilak: हर साल राम नवमी वक्त 12 बजे सूर्य देव करेंगे श्रीराम का तिलक, बनाई गई है शानदार टेक्नोलॉजी

कई प्रदेशों में घने कोहरे की चेतावनी

इसके अलावा उत्तर प्रदेश-बिहार में 21 की सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी है. 20-23 जनवरी तक असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में कोहरे को लेकर अलर्ट है. (IMD Alert) वहीं जम्म डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश में 21 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट जारी है. पंजाब और हरियाणा में 24 जनवरी तक, उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 जनवरी तक, उत्तरी राजस्थान में 23 जनवरी तक, बिहार में 24 जनवरी तक शीतलहर चलने वाली है.अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

webmorcha.com
ठंड का असर

कई राज्यों में बारिश की संभावना

आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. (IMD Alert) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template