कोमाखान, चाकू-बाजी में जानलेवा हमला, दर्ज हुई FIR

webmorcha.com

महासमुंद। अंतत: कोमाखान में हुए चाकू-बाजी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस FIR के अनुसार, चाकू-बाजी में गंभीर रूप से घायल हुए युवक से लूट-पाट जैसे घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

पुलिस ने दो दिन बाद लिया संज्ञान: घटना 25 सितंबर रात पौने दस बजे की है। यहां सरायपाली उखरा निवासी  तोरण बंजारे अपने चाचा बल्ला बंजारे के साथ बंधापार गया हुआ था। वापसी के समय नर्रा रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने के लिए रूके। तभी पेशाब करने राजाबाड़ा़ रोड की तरफ गया। वहां पर दो मोटरसाईकिल वाले खड़े हुए थे। उसमें से एक दाड़ी वाला आकर पैसे की डिमांड करने लगा। पैसे नहीं है कहने पर मारपीट करने लगे, बचाव करने पर उनके पास रखें धारदार हथियार से सीने, पेट के दाएं ओर, दाहिना हाथ के भुजा व पीठ में जानलेवा हमला किया और वहां से भाग निकला। तब युवक ने अपने चाचा को वहां चिल्ला कर बुलाया।

गंभीर हालत में युवक का चल रहा उपचार: बता दें, इस चाकू बाजी घटना में युवक को गंभीर हालत में महासमुंद के एक नीजि अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोमाखान पुलिस ने अज्ञात आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 109, 3(5) BNS का पाए जाने अपराध दर्ज की है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template