crime scene recreation: पत्रकार मुकेश की हत्या पर क्राइम सीन रिक्रिएशन

Crime

crime scene recreation: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच के लिए बुधवार को एसआईटी टीम चारों आरोपियों को घटना स्थल लेकर आई जहां क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया। घटना की विवेचना कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से चारों आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानें क्या होता है crime सीन Recreation?

crime scene recreation
crime scene recreation

बता दें कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (crime scene recreation:) का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था। वह तीन दिन से लापता था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 15 निशान मिले थे। इस मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है।

Crime Scene Recreation: जानें कैसे परत-दर-परत खुलती है incident की गुत्थी? पूरी घटना का कुछ इस तरह होता है रिक्रिएशन

ये भी पढ़ें...

Edit Template