Cyclone: दहशत के साथ आ रहा चक्रवात दाना, ओडिशा-बंगाल में स्कूल बंद, 150 से अधिक ट्रेने रद्द; हाई अलर्ट सुरक्षा बल

Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने संवेदनशील इलाकों को खाली कराकर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। (Cyclone) साथ ही तटरक्षक बल को हाईअलर्ट पर रखा गया है। वहीं, तूफान के चलते रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चक्रवात के 24 की रात या 25 की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की आशंका है।

हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

तटरक्षक बल की ओर से मंगलवार को कहा गया कि वह तूफान (Cyclone) के खतरों को देखते हुए हाई अलर्ट पर है और अपने पोत और विमानों को संभावित संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से पश्चिम बंगाल के सभी पूर्वी तटीय क्षेत्रों के इस चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है। ओडिशा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त 250 राहत शिविरों को तैयार किया गया है।

भूवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे 152 जवान

7वीं बटालियन एनडीआरएफ भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने कहा कि 5 टीमें हैं, कुल 152 जवान हैं, हम भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए हैं और हमें 5 जिलों में तैनात किया जाएगा। हमारे पास आवश्यक उपकरण हैं। (Cyclone) चक्रवात बचाव अभियान और बाढ़ जल बचाव अभियान के लिए। हमारा मुख्य कार्य बचाव, निकासी और राहत सामग्री वितरित करने के लिए जिला प्रशासन की मदद करना है।

Web Morcha

सभी MLA अपने क्षेत्र में रहे सतर्क- CM चरण माझी

ओडिशा के CM  मोहन चरण माझी चक्रवात दानी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सभी विधायकों को चक्रवात (Cyclone) से निपटने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद रहना चाहिए और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के साथ रहने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

150 से अधिक ट्रेनें रद्द

चक्रवात दाना (Cyclone) के संभावित असर को देखते हुए 150 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। निरस्त ट्रेनों को अपने प्रस्थान बिंदु से 23 से 25 अक्तूबर को रवाना होना था। उन्होंने कहा कि यदि हालात बिगड़े तो और ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है।

कर्नाटक में भारी बारिश से पांच की मौत

बंगलूरू में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं, हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय व राज्य आपदा मोचन बल बचाव कार्य में जुटे हैं और राज्य आपदा मोचन बल की पांच टीमों को तैनात किया गया है। बंगलूरू शहरी जिला प्रशासन ने बुधवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template