Cyclone Dana: भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ अब 10 KM प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यह ओडिशा के धामरा से लगभग 15 KM उत्तर में और भीतरकनिका से 30 KM उत्तर-पश्चिम में है. लैंडफॉल प्रक्रिया जारी है और चक्रवात का पिछला हिस्सा जमीन पर प्रवेश कर रहा है. लैंडफॉल प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. IMD के अनुसार, इसके उत्तर ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा आज दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
चक्रवात ‘दाना’ की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. हवाओं की गति 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है. धामरा (भद्रक) में कई पेड़ उखड़ गए.
Cyclone Dana भुवनेश्वर स्थित IMD केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने ANI से कहा, ‘अब यह (दाना) धामरा से लगभग 15 किमी उत्तर और भितरकनिका से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में है… वर्तमान तीव्रता एक गंभीर चक्रवाती तूफान है और हवा की गति 100-110 किमी/घंटा है… भूमि पर पहुंचने की प्रक्रिया जारी है… यह अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. यह उत्तर ओडिशा से होते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा.’