Cyclone Fengal: जलमग्‍न हुई बसें, लाखों लोग घर से बेघर हुए, फेंगल तूफान से तमिलनाडु का देखें ताजा हाल खौफनाक

webmorcha

Cyclone Fengal News: तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में जमकर उत्‍पात मचाया. लाखों लोगों को इस तूफान के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा है। Cyclone Fengal इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तमिलनाडु में फेंगल तूफान के बाद आई तेज बारिश के चलते बसें पानी के बहाव के साथ बह रही हैं। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्‍य में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं. राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज भी बंद हैं.

भारी बारिश के बाद विक्रवंडी और कृष्णगिरि सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहे. इसके अलावा विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भी लोग चक्रवात के कारण खासे परेशान हैं. साथ ही विल्लुपुरम में और कृष्णगिरि में बाढ़ के चलते पानी भरने का दशकों का रिकॉर्ड टूट गया. साथ ही फंसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. Cyclone Fengal फेंगल तूफान के कहर के बीच तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बयान भी सामने आया है. उन्‍होंने कहा विल्लुपुरम जिले में स्थिति का जायजा मैने लिया है. हजारों लोगों को यहां से सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया है. इन्‍हें राहत शिविरों में रखा जा रहा है. साथ ही खाने पीने से लेकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. सरकार प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. हम मुश्किल वक्‍त में लोगों के साथ खड़े हैं.

रेल सेवाएं क्‍यों हुई ठप?

रेलवे की तरफ से भी तूफान फेंगल के कारण सेवाएं प्रभावित होने पर सफाई दी गई. बताया गया कि विक्रवंडी में शहर को मुंडियामपक्कम से जोड़ने वाले एक मुख्य पुल पर बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. Cyclone Fengal उत्तरी तमिलनाडु को मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों से जोड़ने वाले कई अन्य प्रमुख मार्ग भी इसकी चपेट में आए हैं. इस वक्‍त थेंपेन्नई नदी उफान पर है, जिससे कुड्डालोर और पड़ोसी जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. पड़ोसी कृष्णगिरि जिले में, झीलें और जलाशय ओवरफ्लो हो गए, जिससे सड़कें और घर जलमग्न हो गए.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template