खल्लारी पटरी में मिली लाश, 3 दिन बाद नहीं हुई शिनाख्त, यदि आप जानते हैं तो दें पुलिस को सूचना

खल्लारी

महासमुंद 16 दिसंबर 2024/ थाना प्रभारी खल्लारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर 2024 को सुबह 8ः10 बजे ग्राम एम के बाहरा और चरौदा के मध्य अप लाइन 70/23 – 70/25 रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है। शव का हुलिया उम्र करीब 40 वर्ष, कद 5 फीट 1 इंच, चेहरा चपटा, रंग सांवला, बाल काले, चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ है। सिर फटा हुआ,

दाहिनी आंख के ऊपर चोट, एक आंख सूजी हुई, गले में चोट के निशान पाया गया है। उन्होंने सफेद-काला इनर, नीले रंग की जींस एवं एप्पल का बेल्ट पहना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। यदि किसी को इस अज्ञात पुरुष के संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना प्रभारी खल्लारी के फोन नम्बर 07723-223500 एवं कंट्रोल रूम नम्बर 07723-223155 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।

होम पेज पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

फेसबुक पर जाइए

ये भी पढ़ें...

Edit Template